इस लिस्ट में शाओमी पहले नंबर पर, ऐप्पल दूसरे नंबर पर, ह्यूवाई तीसरे नंबर पर, फिटबिट चौथे नंबर पर और सैमसंग पांचवें नंबर पर है। शाओमी की इस सफलता के पीछे कारण
Canalys की रिसर्च एनालिस्ट Cynthia Chen ने बताया कि शाओमी ( Xiaomi /a>) ने अपने स्मार्ट फिटनेस बैंड Mi Band 6 की रिलीज़ को जल्दी करके समझदारी की। इससे शाओमी के स्मार्ट फिटनेस बैंड बिज़नेस को तेज़ी मिली। साथ ही कंपनी द्वारा बेसिक घड़ियों के बिज़नेस की योजना में ज़रूरत के अनुसार तेज़ बदलाव करने से भी कंपनी को सफलता मिली।
यह भी पढ़े – Xiaomi बना दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड