PC Core क्या है? आपने कई बार सुना होगा कि ये लैपटॉप डबल कोर है या ये डेक्सटॉम में यह कोर मौजूद है। आपको बता दें लैपटॉप या पीसी में कोर की मदद से एक समय में ज्यादा काम किया जा सकत है। वहीं, कोर ज्यादा होने की वजह से आप मल्टी वर्क कर सकत हैं। इसी तरह ATM में इस पुर्जे का काम नोटों की गिनती मैनेज करने के लिए होता है। इस पुर्जे को ATM से निकालने के बाद मशीन एक बार में सारे नोट बाहर निकाल देता है। इस तरह की चोरी में चोर किसी कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए ATM के हार्डवेयर पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे पैसे की चोरी को काफी आसान बनाया जा सके।
फरीदाबाद में जिन दो ATM से चोरी की गई है वो टाटा इंडिकैश के हैं। चोरी की जानकारी सबसे पहले तब सामने आई जब ATM का रख-रखाव करने वाले सुनील और रिदम ने पाया कि ATM के साथ छेड़छाड़ की गई है। एक ATM से 2.85 लाख और दूसरे ATM से 4.70 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। यानी कुल 7.55 लाख रुपये की चोरी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।