गैजेट

Weekly Recap: JioFiber के प्लान्स से लेकर यहां जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी ख़बरें

Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च
LG G8X ThinQ डुअल डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च
IFA 2019: Motorola One Zoom हुआ लॉन्च
चार रियर कैमरे के साथ Realme Q लॉन्च

Sep 08, 2019 / 03:33 pm

Vishal Upadhayay

New Reliance JioFiber plans at Rs. 199

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की खबरों से अपडेट रहने के लिए हम यहां आपको इस हफ्ते टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी ख़बरें बताने जा रहे हैं। इस हफ्ते जहां कई नए स्मार्टफोन्स को IFA 2019 टेक शो के दौरान लॉन्च किया गया। वहीं जियो फाइबर ( Jio Fiber ) के कुल छह प्लान्स को लॉन्च किया गया। हर खबर के साथ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप हमारी ख़बरों को विस्तार से पढ़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या कुछ ख़ास रहा इस हफ्ते टेक्नोलॉजी की दुनिया में।

Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च

रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) ने अपने गीगाफाइबर ( GigaFiber ) के प्लान्स की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कुल छह प्लान को पेश किया है। इनमें ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 699, 849, 1,299, 2,499, 3,999 और 8,499 रुपये है। तो आइए विस्तार से जानते हैं इन प्लान्स में मिल रहे सुविधाओं के बारे में…

यहां पढ़े पूरी ख़बर: Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च, मुफ्त में मिल रहा 43 इंच का 4k TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स

LG G8X ThinQ डुअल डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

IFA 2019 टेक शो के दौरान LG G8X ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इसके सबसे अहम ख़ासियत की बात करें तो इसमें डुअल डिस्प्ले दिया गया है, जिन्हें अलग भी किया जा सकता है। हालांकि की कंपनी तरफ से लॉन्च किया गया यह पहला डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन नहीं है। इससे पहले भी कंपनी ने LG V50 को दो स्क्रीन के साथ पेश किया है।

यहां पढ़े पूरी ख़बर: LG G8X ThinQ डुअल डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, स्क्रीन को 360 डिग्री तक घूमाया जा सकता है

IFA 2019: Motorola One Zoom हुआ लॉन्च

बर्लिन ( Berlin ) में चल रहे IFA 2019 टेक शो के दौरान Motorola One Zoom स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है जो 3x ऑप्टिकल जूम और 10x हाइब्रिड जूम को सपोर्ट करता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

यहां पढ़े पूरी ख़बर: IFA 2019: Motorola One Zoom क्वॉर्ड रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

चार रियर कैमरे के साथ Realme Q लॉन्च

चीनी मार्केट में रियलमी ने Realme Q को लॉन्च कर दिया है। रियलमी क्यू में चार रियर कैमरा दिया गया है और यह स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर के साथ आता है। चीनी मार्केट में इस हैंडसेट के कुल तीन वेरिएंट को पेश किया गया है। Realme Q के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 998 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपये), 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,198 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) और 8 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,298 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) रखी गयी है। फोन को लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू रंग में पेश किया गया है।

यहां पढ़े पूरी ख़बर: चार रियर कैमरे के साथ Realme Q लॉन्च, शुरूआती कीमत 10,000 रुपये

Flipkart पर होगी 64MP कैमरा वाले Realme XT की बिक्री

भारत में पहले 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन Realme XT को 13 सितंबर दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट realme.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके ख़ासियत की बात करें तो यह क्वॉर्ड रियर कैमरे सेटअप के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में….

यहां पढ़े पूरी ख़बर: 64MP कैमरा वाले Realme XT को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा, जानें कीमत

Hindi News / Gadgets / Weekly Recap: JioFiber के प्लान्स से लेकर यहां जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी ख़बरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.