गैजेट

अब आप Live देख सकते हैं रेलवे के किचन का हाल, IRCTC की वेबसाइट पर मिलेगी सुविधा

रेलवे में मिलने वाले खाने को लेकर यात्रियों में अक्सर शिकायत रहती है। अब रेलवे के इस नई पहल के साथ लोगों को सबसे बड़ी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Jun 13, 2018 / 03:21 pm

Vineeta Vashisth

अब आप Live देख सकते हैं रेलवे के किचन का हाल, IRCTC की वेबसाइट पर मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में पैंट्री के खाने की गड़बड़ी के ख़बरों के बीच एक राहत भरी जानकारी सामने आई है। रेलवे किचन में खाना बनाने की प्रक्रिया को अब लाइव दिखाया जाएगा। रेलवे में मिलने वाले खाने को लेकर यात्रियों में अक्सर शिकायत रहती है। अब रेलवे के इस नई पहल के साथ लोगों को सबसे बड़ी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
भारतीय रेलवे के खाने की लगातार शिकायतेें आने के बाद इसमें सुधार के लिए खास कदम उठाने जा रहा है। रेलवे नेे यह फैसला किया है कि ट्रेन की पैंट्री में खाना बनाने और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की जाएगी जिसके जरिए यात्री यह देख सकेंगे की उनका खाना साफ-सफाई के साथ बनाया जा रहा है या नहीं।
इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है और साथ ही कहा कि यात्री अब मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब तक IRCTC के 200 पैंट्री किचन में से 16 में कैमरा लगाया जा चुका है जिनमें दिल्ली, मुंबई और भुवनेश्वर के IRCTC किचन शामिल हैं। रेल मंत्री के ब्यान के मुताबिक AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) विजन डिटेक्शन सिस्टम और IRCTC की तरफ से एक नये मॉड्यूल के तहत ये काम किया जा रहा है। AI का यह मॉड्यूल SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर) के जरिए कैमरा फुटेज में कैद हुई किसी भी प्रकार की अनियमितता को बारीकी से पकड़ सकने में सक्षम होगा।
यह भी पढ़े: Xiaomi के इस डुअल कैमरा फोन पर मिल रहा इतना भारी डिस्काउंट, खुद को रोक नहीं पाएंगे आप

रेल मंत्रालय के इस नए फैसले से यात्रियों को भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी समस्या से निज़ाद मिलना संभव होगा। साथ ही रेलवे के पैंट्री पर पूरी तरह से यात्रियों की नज़र रहेगी।

Hindi News / Gadgets / अब आप Live देख सकते हैं रेलवे के किचन का हाल, IRCTC की वेबसाइट पर मिलेगी सुविधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.