अब बात करते हैं 399 वाले प्लान की तो इसमें ग्राहकों को अब 84 दिनों की वैधता मिलेगा। साथ ही हर रोज 1GB डेटा,100 SMS और हर दिन अनमिलिटेड लोकल व STD c कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। पहले इस प्लान की वैधता 70 दिनों की थी और हर दिन 1.4GB डेटा मिलता था । हालांकि अन्य ऑफर एक ही है।
यह भी पढ़ें
New Year धमाका: BSNL ने पेश किए 5 नए प्लान, खत्म किया ‘ब्लैक आउट डेज’
बता दें कि vodafone ने अपने यूजर्स के लिए New Year ऑफर भी पेश किया है, जिसकी वैधता 10 जनवरी 2019 तक है। इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को हर रिचार्ज पर 30 रुपये का Amazon Pay वाउचर मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको 95 रुपये से ऊपर का रिचार्ज कराना होगा तभी यह वाउचर मिलेगा। इस वाउचर का यूजर्स दूसरे रीचार्ज और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पहले Vodafone ने 169 रुपये में नया प्लान पेश किया, जिसमें ग्राहकों को नेशनल व लोकल अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 3जी/4जी डेटा और 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। साथ ही कंपनी ने अपने 199 रुपये और 399 रुपये प्रीपेड प्लान को अपडेट भी किया है। सबसे पहले बात करते हैं 199 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी 4G डेटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.4जीबी डेटा मिलता था।