आपको बता दें, वोडाफोन ने यह प्लान रिलायंस जियो के 49 रुपये वाले प्लान को चुनौती देने के लिए पेश किया है। वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 7,500 सेकेंड्स की फ्री कॉलिंग सुविधा मिलती है। यानी की यूजर्स इस प्लान के तहत 125 मिनट की फ्री कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत 500 एमबी 2G/3G/4G डाटा और 50 फ्री एसएमएस का भी फायदा दे रही है। हालांकि, इस प्लान को सिर्फ बैलेंस डिडक्शन मोड (बैलेंस से रीचार्ज की राशि काटी जाएगी) से ही ऐक्टिवेट किया जा सकता है।
रिलायंस जियो के 49 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ ही 1 जीबी 4G डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी और जियो म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। जियो के इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।