गैजेट

Vodafone के इस रीचार्ज के बाद 3 महीने तक बिना टेंशन के देखें netflix, खर्चने होंगे केवल…

Vodafone ने अपने 458 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपग्रेड किया है। इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। अब इस प्लान में यूजर्स को 235 जीबी डेटा दिया जाएगा।

Aug 29, 2018 / 04:33 pm

Pratima Tripathi

Vodafone के इस रीचार्ज के बाद 3 महीने तक बिना टेंशन के देखें netflix, खर्चने होंगे केवल…

नई दिल्ली: vodafone ने अपने 458 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपग्रेड किया है। इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। अब इस प्लान में यूजर्स को 235 जीबी डेटा दिया जाएगा। प्रति दिन 2.8GB डेटा 3G/4G स्पीड के तहत मिलेगा। हालांकि यह ऑफर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है। अभी तक 458 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.4GB डेटा मिलता रहा है।
यह भी पढ़ें

LG ने मिड रेंज स्मार्टफोन किया लॉन्च, 13MP कैमरे के साथ मिल रहे दमदार फीचर्स

इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि एसएमएस के नहीं दिया जाएगा। बता दें कि Vodafone के 398 रुपये वाले प्लान में भी कुछ यूजर्स को ऐसा ही फायदा मिल रहा है। इसमें यूजर्स को 235 जीबी डेटा मिलेगा और प्रतिदिन 2 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

30 अगस्त को Jio Phone 2 की दूसरी सेल, यहां से खरीदें फोन

बता दें कि Vodafone का 458 रुपये वाला प्लान Airtel और Jio के 448 रुपये के प्लान को कड़ी टक्कर देने वाला है। Airtel अपने प्लान में हर दिन 1.4GB डाटा दे रहा है वहीं जियो डेली 2GB डाटा देता है। इन दोनों के प्लान की वैधता 82 दिनों और 84 दिनों की है। इसमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और सौ मैसेजेज का भी लाभ दिया जाता है।
यह भी पढ़ें

6000 की कीमत में Samsung Galaxy का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

हाल ही में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। हालांकि ये प्लान कुछ ही सर्किल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इन प्लान्स की वैधता 28, 84 और 90 दिनों की है। इस प्लान्स में 1.5 जीबी रोजाना डेटा दिया जाता है और इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। गौरतलब है कि आए दिन अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान में बदलाव कर रहे है।

Hindi News / Gadgets / Vodafone के इस रीचार्ज के बाद 3 महीने तक बिना टेंशन के देखें netflix, खर्चने होंगे केवल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.