scriptVodafone ने लॉन्च किया दो प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा डाटा का फायदा | Vodafone launched 99 and 109 rupees plan | Patrika News
गैजेट

Vodafone ने लॉन्च किया दो प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा डाटा का फायदा

वोडाफोन के ये दोनों पैक उन यूजर्स के लिए है जो इंटरनेट से ज्यादा कॉलिंग और मैसेज सर्विस का उपयोग करते हैं।

Oct 18, 2018 / 10:29 am

Vishal Upadhayay

vodafone

Vodafone ने लॉन्च किया दो प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा डाटा का फायदा

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी vodafone ने अपने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी के ये दोनों प्लान प्री-पेड यूजर्स के लिए है, जिनकी कीमत 99 रुपये और 109 रुपये है। वोडाफोन का यह दोनों पैक उन यूजर्स के लिए है जो इंटरनेट से ज्यादा कॉलिंग और मैसेज सर्विस का उपयोग करते हैं। इनमें 109 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Jio Giga Fiber: Hathway और DEN खरीदेगी कंपनी, ग्राहकों को जल्द मिलेगी Free ब्रॉडबैंड सर्विस

Vodafone 99 और 109 रुपये प्लान

99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें डाटा की सुविधा नहीं दी गई है। बात की जाए 109 रुपये वाले प्लान की तो इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ 1 जीबी डेटा की सुविधा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Jio Phone 2, जाने कब लगेगी दोबारा सेल

Vodafone 511 और 569 रुपये प्लान

हाल में ही वोडाफोन ने अपना 511 रुपये और 569 रुपये वाला दो प्लान भी पेश किया है। कंपनी के 511 रुपये वाले पैक की बात की जाए तो इसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 3जी व 4जी डेटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है यानी ग्राहकों को कुल 168 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 569 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रोजाना 3 जीबी 3जी व 4जी डेटा का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है यानी यूजर्स को कुल 252 जीबी डेटा इस पैक में मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Vodafone ने लॉन्च किया दो प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा डाटा का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो