गैजेट

Vivo Y21A: वीवो का शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी एचडी प्लस स्क्रीन

Vivo Y21A स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। ये स्मार्टफोन स्लीक है और इसका डिजाइन यूनीक है। इस फोन में 6.51 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में दमदार बैटरी और प्रोसेसर दिया गया है।

Jan 21, 2022 / 06:32 pm

Ajay Verma

Vivo Y21A

चीनी टेक ब्रांड वीवो (Vivo) ने चुपके से Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो वाय 21ए (Vivo Y21A) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन वीवो वाय 20ए (Vivo Y20A) का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन में वाटर-ड्रॉप सेल्फी स्नैपर है। इसके रियर में रेक्टेंग्युलर मॉड्यूल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर और सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।


Vivo Y21A की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y21A स्मार्टफोन 6.51 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 1600X720 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Amazon, YouTube और Apple Music को पछाड़ ये मोबाइल ऐप बना दुनिया का सबसे ज्यादा गाने सुनने वाला प्लेटफॉर्म

अब कैमरे की बात करें तो Vivo Y21A स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Vivo Y21A स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ट फनटच 11.1 पर काम करता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के साथ 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें : क्या है iSIM टेक्नोलॉजी, इसके आने से क्या होंगे फायदे और कैसे बदल जाएगा सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका

Vivo Y21A की कीमत
वीवो ने अभी तक Vivo Y21A स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ये फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी साझा करेगी।

Hindi News / Gadgets / Vivo Y21A: वीवो का शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी एचडी प्लस स्क्रीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.