Vivo X90 के फीचर्स
नए Vivo X90 का डिजाइन और इसके फीचर्स खास होने वाले हैं साथ ही कैमरे पर इस बार भी पूरा फोकस किया जाएगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। अन्य दो लेंस 12-12 मेगापिक्सल के होंगे। कहा जा रहा है कि Vivo X90 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। माना जा रहा है कि नया फोन DSLR को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 9200 प्रोसेसर होगा। इसमें 4,810mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। नए Vivo X90 में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1260×2800 पिक्सल होगा। डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन भी मिलेगी। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
लीक्स की मानें तो Vivo X90 Series को 50 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। कैमरे के साथ Vivo V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर का भी सपोर्ट होगा। इस सीरीज डिजाइन ही इसका सबसे आकर्षक का केंद्र रहेगा। इस सीरीज में Vivo X90 Pro Plus और X90 Pro को भी लाया जायेगा ।