परफॉरमेंस के लिए नए Vivo X90 Pro+ में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन फोन को मीडियाटेक Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ भी पेश कर सकती है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 80W की वायर फास्ट चार्जिंग मिलेगी। साथ में 50W की वायरलेस चार्जिंग बभी होगी। Vivo X90 Pro+ में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। यह Vivo का अब तक सबसे फ़ास्ट स्मार्टफोन के रूप में आएगा।
यह भी पढ़ें: Nothing Ear Stick earbuds हुए भारत में लॉन्च, 29 घंटे का मिलेगा बैटरी बैकअप, जानिये कीमत
फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे का सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989V सेंसर है। दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा जो कि Sony IMX598 अल्ट्रा वाइड एंगल होगा। तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का IMX578 पोट्रेट सेंसर होगा और चौथा लेंस 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64A पेरिस्कोप लेंस होगा। कैमरे के साथ 10x हाईब्रिड जूम भी मिलेगा। वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि Vivo के फोन फोटोग्राफी के मामले में काफी बेहतर होते हैं। Vivo X90 सीरीज के तहत Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ लॉन्च हो सकते हैं।