गैजेट

नया Vivo V25 Pro भारत में हुआ लॉन्च, अब रात में भी कर पायेंगे शानदार फोटोग्राफी

नया V25 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन को खास नाईट फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

Aug 17, 2022 / 01:23 pm

Bani Kalra

 

Vivo ने भारत में अपना नया V25 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन को खास नाईट फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इस नए डिवाइस में 64 MP OIS Night कैमरा सेटअप दिया है।साथ ही फोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ ब्लैक और सैलिंग ब्लू कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा इस फोन कई और भी शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। आइये जानते हैं नए Vivo V25 Pro 5G की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में …

Vivo V25 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

नए V25 Pro 5G को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है जिसमें ब्लैक और सैलिंग ब्लू कलर शामिल हैं। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है जबकि इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। फोन की बिक्री 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को आज से ही प्री-बुक भी किया जा सकता है। इस डिवाइस को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।


Vivo V25 Pro 5G का कैमरा सेटअप

नये Vivo V25 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड दूसरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि कम रोशिनी में भी इस फोन से काफी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है । इसके अलावा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और हाइब्रिड इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी मिलता है।


Vivo V25 Pro 5G के फीचर्स

नये Vivo V25 Pro 5G में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड 3d कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है । इस फोन को कलर चेंजिंग बैक और मेटल फ्रेम के साथ प्रीमियम डिजाइज में लॉन्च किया गया है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया है । पावर के लिए इसमें 4,830mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। Vivo V25 Pro 5G में । फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo V25 Pro 5G में 5G, 4G, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, और टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / नया Vivo V25 Pro भारत में हुआ लॉन्च, अब रात में भी कर पायेंगे शानदार फोटोग्राफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.