बता दें कि Vivo V20 Pro को सितंबर में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है। वीवो का यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में भी Vivo V20 Pro स्मार्टफोन में वैश्विक वर्जन के समान ही फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Vivo V20 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44-इंच की फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 765 जी 7एनएम प्रोसेसर दिया गया है।
बात करें इसके कैमरे की तो इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 0.8 यूएम पिक्सल आकार का 64 मेगापिक्सल होगा। इसके अलावा एफ/1.89 एपर्चर, 2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है।