कीमत और उपलब्धता
बात कीमत की करें तो नए Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट (silky white) को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और इसके 6GB रैम और 128GB की कीमत 16,990 रुपये है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले और फीचर्स
Vivo T1 5G में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉरमेंस क एलिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS 12 पर काम करता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 1GB तक बढ़ाया जा सकता है। Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट वेरियंट में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और USB OTG का सपोर्ट है।
Vivo T1 5G Silky White का कैमरा
फोटो और वीडियो के लिए इस फिन में V ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और दो अन्य 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आमतौर पर Vivo एक स्मार्टफोन कैमरे के मामले काफी अच्छे होते हैं।