scriptखराब हो जाए की बोर्ड तो ऐसे कर सकते हैं कंप्यूटर पर टाइपिंग | use this trick if keyboard is not working | Patrika News
गैजेट

खराब हो जाए की बोर्ड तो ऐसे कर सकते हैं कंप्यूटर पर टाइपिंग

हम आपको ऐसा तरीका बताने का जा रहे हैं जिससे आप की-बोर्ड खराब होने की स्थिति में भी बड़े मज़े से टाइपिंग कर सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी।

Dec 28, 2018 / 03:45 pm

Vineet Singh

key board

खराब हो जाए की बोर्ड तो ऐसे कर सकते हैं कंप्यूटर पर टाइपिंग

नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि जब काम करते-करते आपके कम्प्यूटर का कीबोर्ड खराब हो जाता है ऐसे में आप जो काम कर रहे हैं उसमें रुकावट आ जाती है। आपके काम में किसी तरह की कोई रुकावट ना आए इसलिए हम आपको ऐसा तरीका बताने का जा रहे हैं जिससे आप की-बोर्ड खराब होने की स्थिति में भी बड़े मज़े से टाइपिंग कर सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी।
ऐसे कर सकते हैं टाइपिंग

बिना की बोर्ड के टाइपिंग करने के लिए आप प्रीलोडेड ‘ऑनस्क्रीन कीबोर्ड’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह कीबोर्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है इसके बाद आप माउस की मदद से इसे चला सकते हैं।
अगर आप जल्दी टाइपिंग करना चाहते हैं ऑनस्क्रीन कीबोर्ड काम नहीं आएगा क्योंकि ये बहुत स्लो काम करता है ऐसे में आप एक्सटेंशन्स की मदद से फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल ऑनस्क्रीन कीबोर्ड को इस्तेमाल करने के लिए आपको लैपटॉप के ‘स्टार्ट मेन्यू’ पर क्लिक करके वहां दिए गए ‘प्रोग्राम’ में जाना होता है। यहां आपको वर्चुअल कीबोर्ड लिखा मिलेगा। आप इसे सर्च बार में on screen keyboard टाइप करके ढूंढ़ सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / खराब हो जाए की बोर्ड तो ऐसे कर सकते हैं कंप्यूटर पर टाइपिंग

ट्रेंडिंग वीडियो