डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स:
इस वॉच में मिल्ट्री-ग्रेड प्रीमियम एलुमिनियम फिनिश दिया गया है। इसका राउंड डायल काफी अच्छा नज़र आता है। इसमें 1.4 इंच का Super AMOLED Fluid HD डिस्प्ले दिया है, जो Always On डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करेगा। इसमें Smart Anti-Glare स्क्रीन दी है, जो कि सनलाइट में भी आपको ब्राइट डिस्प्ले प्रोवाइड करेगी। इसमें कई हेल्थ फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनमें SpO2, HR, और BP जैसे 24×7 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स हैं। वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।
लम्बी बैटरी लाइफ:
इस नई वॉच TWS कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे आप इसे दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह वॉच में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, फुल चार्ज पर 10 दिन चलेगी। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इसमें माइक औए स्पीकर भी दिए गये हैं जनकी मदद से की मदद से आप फोन कॉल कर सकते हैं।