चंद्र ग्रहण की तस्वीर क्लिक करने से पहले अपने स्मार्टफोन के कैमरा को साफ करें और इसके बाद एक ऐसी जगह की तलाश करें जहां से आप चंद्र ग्रहण को अच्छे से देख पा रहे हो। इसके लिए ट्राईपोड और सेल्फी स्टिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि हाथ से ली गई तस्वीर कई बार थोड़ी धुंधली आ जाती है।
तस्वीर लेने से पहले फोन से ऑटो मोड हटा दें ताकी आपकी तस्वीर असली रंग में आए। जब भी इस तरह की फोटो क्लिक करें तो हमेशा प्रो-मोड का ही इस्तेमाल करें। बता दें कि चंद्रमा आपसे 384,400 किलोमीटर दूर है इसलिए फ्लैश लाइट यूज करना समझदारी नहीं होगी। ऐसे में ये आपकी तस्वीर को खराब कर सकता है।
वहीं फोटो लेने से पहले सेटिंग्स में जाकर इमेज साइज और मेगा पिक्सल चेक कर लें, क्योंकि मेगापिक्सल बढ़ाने से आपके फोटो की क्वालिटी भी बढ़ जाएगी। तो देर किस बात की आज अपने स्मार्टफोन के कैमरे को पूरी तरह से तैयार कर लें और रात में चंद्रग्रहण की एक से बढ़कर एक तस्वीरें लें और इस दिन को हमेशा के लिए अपने पास कैप्चर करके रख सकें। अगर कैमरे से तस्वीर लेना चाहते हैं तो भी इसी स्टेप को फॉलो करें।