script‘ब्लड-मून’ की ले सकते हैं शानदार तस्वीरें, बस इस स्टेप को करें फॉलो | try these tips for clear photo of blood moon | Patrika News
गैजेट

‘ब्लड-मून’ की ले सकते हैं शानदार तस्वीरें, बस इस स्टेप को करें फॉलो

आज सदी का सबसे बड़ा और लंबा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। ऐसे में बहुत सारे लोग इस नजारे को देखना चाहेंगे

Jul 27, 2018 / 12:15 pm

Pratima Tripathi

moon

‘बल्ड-मून’ की ले सकते हैं शानदार तस्वीर, बस इस स्टेप को करें फॉलो

नई दिल्ली: आज सदी का सबसे बड़ा और लंबा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। ऐसे में बहुत सारे लोग इस नजारे को देखना चाहेंगे। बता दें कि चंद्रग्रहण आज रात 10:44 बजे से शुरू हो रहा है। वहीं अगर ब्लड मून को देखना चाहते है तो इसके लिए रात एक बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा। अगर आप इस नजारे को कैमरे में कैद करना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें

Vivo V9 Youth की कीमत हुई बेहद कम, यहां से खरीद सकते हैं Smartphone

चंद्र ग्रहण की तस्वीर क्लिक करने से पहले अपने स्मार्टफोन के कैमरा को साफ करें और इसके बाद एक ऐसी जगह की तलाश करें जहां से आप चंद्र ग्रहण को अच्छे से देख पा रहे हो। इसके लिए ट्राईपोड और सेल्फी स्टिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि हाथ से ली गई तस्वीर कई बार थोड़ी धुंधली आ जाती है।
तस्वीर लेने से पहले फोन से ऑटो मोड हटा दें ताकी आपकी तस्वीर असली रंग में आए। जब भी इस तरह की फोटो क्लिक करें तो हमेशा प्रो-मोड का ही इस्तेमाल करें। बता दें कि चंद्रमा आपसे 384,400 किलोमीटर दूर है इसलिए फ्लैश लाइट यूज करना समझदारी नहीं होगी। ऐसे में ये आपकी तस्वीर को खराब कर सकता है।
यह भी पढ़ें

Redmi Note 5 Pro की फ्लैश सेल आज, 2200 रुपये का मिल रहा कैशबैक

वहीं फोटो लेने से पहले सेटिंग्स में जाकर इमेज साइज और मेगा पिक्सल चेक कर लें, क्योंकि मेगापिक्सल बढ़ाने से आपके फोटो की क्वालिटी भी बढ़ जाएगी। तो देर किस बात की आज अपने स्मार्टफोन के कैमरे को पूरी तरह से तैयार कर लें और रात में चंद्रग्रहण की एक से बढ़कर एक तस्वीरें लें और इस दिन को हमेशा के लिए अपने पास कैप्चर करके रख सकें। अगर कैमरे से तस्वीर लेना चाहते हैं तो भी इसी स्टेप को फॉलो करें।

Hindi News / Gadgets / ‘ब्लड-मून’ की ले सकते हैं शानदार तस्वीरें, बस इस स्टेप को करें फॉलो

ट्रेंडिंग वीडियो