कीमत और फीचर्स
Truke Buds F1 earbuds को स्पेशल कीमत के तहत 899 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन 26 मई के बाद इसी कीमत 1299 रुपये हो जायेगी। आप इन्हें ब्लू तो ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। नए F1 buds केस के साथ 48 घंटे का प्लेबैक टाइम देते और सिंगल चार्ज पर ये 10 घंटे चलते हैं।
नए F1 buds,55ms कम लेटेंसी वाले इयरफ़ोन गेमर्स के लिए बेट्स ऑप्शन हैं। कनेक्टिविटी के लिए ये Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करते हैं और इंस्टेंट पेयरिंग के साथ आते हैं। इनमें ड्यूल माइक का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से आपको क्रिस्टल क्लियर आवाज़ मिलती है और साथ ही नॉइज़ कैंसलेशन फीचर से भी यह लैस है। नए F1 earbuds Siri और Google Voice Assistant को सपोर्ट करते हैं साथ ही ये IPX4 rating के साथ आते हैं जिससे पानी का इन पर असर नही होता।
इस लॉन्च के मौके पर Truke India के CEO, पंकज उपध्याय (Pankaj Upadhyay) ने कहा कि , इतने कम समय में भारत का सबसे उभरता हुआ ब्रांड बनना हमें बेहद खुशी देता है। हम, ट्रूक में, टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस और उपयोगकर्ता संतुष्टि के मामले में खुद से आगे निकलने की निरंतर इच्छा से प्रेरित हैं। हमें भरोसा है कि नए F1 ईयरबड्स न केवल देश भर में हमारे लाखों ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त हिट बनेंगे, बल्कि इस दिशा में आगे के नवाचारों के लिए एक मंच तैयार करेंगे।