OnePlus Nord CE 3 Lite 5G:
लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord CE 3 Lite 5G के बारे में जोकि अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है। फोन में 5,000mAh बैटरी और 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है। फोन में तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Poco X5 5G:
Poco X5 5G एक शानदार स्मार्टफोन है और यह काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। Poco X5 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iQOO Z7 5G:
अपने डिजाइन के दम पर यह फोन खूब पसंद किया जाता है। iQOO Z7 5G की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिएइसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4,500mAh बैटरी और 44 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलती है।फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।