scriptमहज 449 रुपये में 200 घंटे बैटरी लाइफ के साथ आते हैं ये वायरलेस ईयरफ़ोन्स! आवाज़ से होते हैं कंट्रोल | Top cheapest Wireless Earphones with 200 hours battery life price starts at 449 | Patrika News
गैजेट

महज 449 रुपये में 200 घंटे बैटरी लाइफ के साथ आते हैं ये वायरलेस ईयरफ़ोन्स! आवाज़ से होते हैं कंट्रोल

अगर आपका बजट 600 रुपये तक है और आप लम्बी बैटरी वाले ईयरफ़ोन्स की तलाश में हैं तो हम आपको यहां तीन ऐसी मॉडल बता रहे हैं जोकि आपमें लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन वायरलेस ईयरफ़ोन्स को अमेजन से चुना है इनकी कीमत और फीचर्स के आधार पर

Nov 29, 2022 / 01:02 pm

Bani Kalra

best_earphone.jpg

Cheapest Wireless Earphones: वायरलेस ईयरफ़ोन्स आजकल काफी चलन में हैं, खासकर टू-व्हीलर पर चलने वालों के लिए ये काफी अच्छे साबित होते हैं क्योंकि उन्हें बार-बार फ़ोन पिक करने के लिए फ़ोन को पॉकेट से बाहार निकलने की जरूरत नही पड़ती। वैसे मार्केट में आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से Wireless Earphones आसानी से मिल जायेंगे लें जब बात किफायती मॉडल की हो तो ऑप्शन अभी भी काफी हैं। लेकिन अगर आपका बजट 600 रुपये तक है और आप लम्बी बैटरी वाले ईयरफ़ोन्स की तलाश में हैं तो हम आपको यहां तीन ऐसी मॉडल बता रहे हैं जोकि आपमें लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन वायरलेस ईयरफ़ोन्स को अमेजन से चुना है इनकी कीमत और फीचर्स के आधार पर….

zeb.jpg

Zebronics Wireless Earphones (कीमत: 599 रुपये)

कम बजट में वायरलेस ईयरफ़ोन्स के रूप में आप जेब्रोनिक्स ब्रांड का Zeb Evovle मॉडल देख सकते हैं। ये वायरलेस ईयरफ़ोन्स वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं जिसमें आप ओके गूगल, हे सिरी बोल कर कमांड दे सकते हैं। इस ईयरफ़ोन्स को आप 10 मिनट चार्ज करके 2 घंटे लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसे 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर चलते हैं तो यह 17 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है।

इसके अलावा इसमें चार्जिंग टाइम 1 घंटे, टॉक टाइम – 12घंटे और स्टैंडबाय टाइम 40 घंटे का मिल जाता है। शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए आपको 10 mm के ड्राइवर्स मिलते हैं। आप इस वायरलेस ईयरफ़ोन्स को ऑनलाइन ब्लू कलर में 599 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

ubon.jpg

Ubon Wireless Earphones (कीमत: 449 रुपये )

Ubon Bluetooth हेडफ़ोन ईयरफ़ोन्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है। ये ईयरफ़ोन्स एर्गोनोमिक डिज़ाइन, लाइट वेट, फ्लेक्सिबल और क्रिस्टल क्लियर साउंड के साथ आते हैं। इसमें 12 घंटे का लगातार प्लेटाइम भी मिलता है। इसके अलावा वॉल्यूम अप और लो करने के बटन के साथ-साथ कॉल अटेंड करने के लिए भी अलग से बटन मिल जाता है। आप इसे किसी भी फ़ोन के साथ आसानी से पेअर कर सकते हैं।

यह प्रोडक्ट वाटर-रेज़िस्टेंट होने अलावा वॉयस असिस्टेंट और 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से भी लैस मिल जाता है। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन पांच वाइब्रेंट कलर ऑप्शन में 449 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: प्रीमियम डिजाइन के साथ एडवांस्ड और हेल्थ फीचर्स के साथ आती है नई गैलेक्सी वॉच 5, जानिए कैसी है परफॉरमेंस

ptron_wireless.jpg

 

PTron Wireless Earphones (कीमत: 599 रुपये )

आखिरी में बात करते हैं PTron ब्रांड के Tangent Lite मॉडल के बारे में, जो 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह प्रोडक्ट 10 mm के ड्राइवर्स, 1.5 घंटे में फुल चार्ज टाइम, 8 घंटे का नॉन-स्टॉप म्यूजिक टाइम, नॉइज़ कंस्लेशन और IPX4 वॉटर रेसिस्टेंट जैसे शानदार फीचर्स से लैस मिल जाएगा। इसका लाइट वेट एर्गोनोमिक स्पोर्ट डिज़ाइन आकर्षक लगता है।

इसमें 120mAh की बैटरी और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी मिल जाता है। इसको किसी भी स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इस वायरलेस ईयरफ़ोन्स को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 599 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / महज 449 रुपये में 200 घंटे बैटरी लाइफ के साथ आते हैं ये वायरलेस ईयरफ़ोन्स! आवाज़ से होते हैं कंट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो