Samsung Galaxy A23 5G
मिड रेंज सेगमेंट में सैमसंग के पास कई अच्छे स्मार्टफोन हैं जिन्हें आप कंसीडर कर सकते हैं.. लेकिन 20 हजार से कम कीमत में आप Galaxy A23 5G के बारे में विचार के सकते हैं। इस फोन की कीमत 18,499 रुपये से शुरू होती है। Galaxy A23 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का मिलता है। तीन अन्य कैमरे अल्ट्रा वाइड, डेफ्थ और मैक्रों हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Realme 10 Pro 5G
रियलमी के फोन्स फीचर्स के मामले में तो अच्छे होते हैं लेकिन क्वालिटी के मामले में ये निराश करते हैं। लेकिन कुछ फोन्स हैं जिन्हें आप कंसीडर कर सकते हैं। Realme 10 Pro 5G एक अच्छा फोन है। इस फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
अपनी दमदार बिल्ड क्वालिटी के लिए OnePlus का Nord CE 2 Lite 5G एक अच्छा फोन है। इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि काफी रिच है। परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।