रेगुलर वायरस को करें चेक
कई बार इंटरनेट पर ब्राउज़िंग करते वक़्त आपका लैपटॉप वायरस के कनेक्ट में आ सकता है,जिससे आपका सिस्टम स्लो हो जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने लैपटॉप पर स्पाईवेयर और वायरस चेक करते रहें। इसके साथ ही लैपटॉप सिक्योर करने के लिए आप एंटी-वायरस स्कैनिंग भी रन कर सकते हैं।
स्टार्टअप प्रोग्राम हों लिमिटेड
लैपटॉप का स्टार्टअप प्रोग्राम काफी रिसोर्स का इस्तेमाल करता है और अगर विंडोज के साथ दूसरे प्रोग्राम भी लैपटॉप रिसोर्स को यूज़ कर रहें हैं तो आपका सिस्टम स्लो काम करेगा। अगर आप स्टार्टअप प्रोग्राम की गिनती कम करना चाहते हैं,तो हमारे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। रोज़ इस्तेमाल न होने वाले फाइल और फ़ोल्डर को डिलीट करें और इसके बाद Recycle Bin को भी खाली करें। ऐसा करने से आपका लैपटॉप फ़ास्ट काम करने लगेगा।
फालतू सॉफ्टवेयर्स को हटायें
कई बार यूज़र्स कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेते हैं,जिनका काम उन्हें दोबारा नहीं पड़ता या यूँ कहें कि डाउनलोड करके भूल जाते हैं। ऐसे में सॉफ्टवेयर काफी स्पेस लेते हैं जिसके चलते आपके विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर लोड पड़ता है और आपका लैपटॉप स्लो हो जाता है। यूज़र्स को जिन सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती,उन्हें लैपटॉप से डिलीट कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आपके दिल की धड़कन को भी सुनेगी ये स्मार्टवॉच
Disk क्लीनअप है जरूरी
इसके बाद आपको जिस फाइल को रिमूव करना है,उस फाइल को सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करें। इसके बाद Clean up system files पर जाये और जिस फाइल को डिलीट करना चाहते हैं,उसे सेलेक्ट करके सिस्टम से हटा दें। आप इस काम के लिए सॉफ्टवेयर की मदद भी ले सकते हैं।
हमेशा रखें अपडेट
किसी भी लैपटॉप के स्लो चलने की वजह उसे टाइम पर अपडेट न करना भी हो सकती है। इसलिए अगर अपने काफी समय से लैपटॉप अपडेट नहीं किया है तो तुरंत अपडेट करें,इससे आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़ जाएगी।