scriptLabour Day 2018: गूगल ने Doodle बनाकर मजदूरों को किया सलाम | Patrika News
गैजेट

Labour Day 2018: गूगल ने Doodle बनाकर मजदूरों को किया सलाम

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आज Google के Doodle बनाकर दुनियाभर के मजदूरों को सलाम किया गया है।

May 01, 2018 / 09:43 am

Pratima Tripathi

google
1/5

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आज Google के Doodle बनाकर दुनियाभर के मजदूरों को सलाम किया गया है। इसकी शुरुआत साल 1886 से हुई, लेकिन भारत में 1923 से शुरू किया गया।

google
2/5

बता दें कि गूगल ने हल्के नीले रंग के इस डूडल में स्टेथोस्कोप, सुरक्षा हेलमेट, नट और बोल्ट, पेंटिंग रोल-ऑन, बैटरी, रबर ग्लोब, चश्मे, टॉर्च, जूते, दस्ताने और प्लास समेत कई औजारों को दिखाया गया है।

google
3/5

1 मई 1886 में मजदूर यूनियनों ने हड़ताल करके आठ घंटे से ज्यादा काम ना कराने की मांग की थी, लेकिन इस दौरान शिकागो की हेय मार्केट में बम ब्लास्ट हुआ और पुलिस ने मामला शांत करने के लिए मजदूरों पर गोली चला दी, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई।

google
4/5

इस मांग को लेकर 1889 में पेरिस में अंतरराष्ट्रीय महासभा की द्वितीय बैठक में फ्रेंच क्रांति को याद करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया और इसे अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाने की बात कही गई। साथ ही अमेरिका 8 घंटे काम करने की इजाजत दी गई।

google
5/5

1 मई 1923 में पहली बार भारत में मजदूर दिवस को मनाया गया और इसकी शुरूआत चेन्नई से हुई। बता दें कि भारत समेत लगभग 80 देशों में यह दिवस पहली मई को मनाया जाता है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Labour Day 2018: गूगल ने Doodle बनाकर मजदूरों को किया सलाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.