Amazon Great India Festival सेल शुरू, Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट
डॉ. हरबर्ट क्लेबर की उपलब्धियांडॉ. हरबर्ट क्लेबर का जन्म 19 जून 1934 को पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था। उन्हें अमरीका और न्यूयॉर्क के बेस्ट डॉक्टरों में से एक कहा गया है। क्लेबर साइक्लॉजी के प्रोफेसर के रुप में येल विश्वविधालय में ड्रग डिपेंडेंस यूनिट के संस्थापक और प्रमुख थे। इसके बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में नेशनल ड्रग कंट्रोल पार्टनर्शिप में डिप्टी डायरेक्टर के रुप में काम किया।
Gadget Recap: Mi Mix Alpha 5G स्मार्टफोन से लेकर OnePlus TV की लॉन्चिंग तक, ये रही 5 बड़ी ख़बरें
कैदियों को भी नशे की लत से बाहर निकालाडॉ. क्लेबर ने अपने 84 साल के जीवनकाल में नशे की लत के उपर 250 से ज्यादा किताबें लिखीं। इसके अलावा उन्होंने केन्टकी के लेग्जिंटन के एक कैदियों के अस्पताल में कैदियों को नशे से बाहर निकालने पर काम किया। वह कैदियों के इलाज के वक्त यह भी देखते थें कि आखिर किसी व्यक्ति को नशे की लग क्यों लग जाती है और उसपर अध्यन करते थें। अपने जीवन काल में क्लेबर ने कई महान कार्य करने के बाद पिछले साल 5 अक्टूबर में दुनिया से अलविदा कर दिया।