गैजेट

गर्मियों में स्मार्टफोन से रहें सावधान! इन गलतियों से बढ़ जाता है ब्लॉस्ट होने का खतरा

किसी भी मोबाइल फ़ोन के फटने के कारण हो सकते हैं, हमआपको कुछ टिप्स बताने जा रहें हैं, जिनके फॉलो करने से आप अपने स्मार्टफ़ोन को फटने से बचा सकते हैं।

Jul 19, 2022 / 04:30 pm

Bani Kalra

आजकल स्मार्टफ़ोन का फटना (blast) आम बात हो गई है, आए दिन मोबाइल फ़ोन में आग लगने या फटने की ख़बरें आती रहती हैं। किसी भी मोबाइल फ़ोन के फटने के कारण हो सकते हैं,जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट या फिर यूजर का गलत तरीके से फ़ोन को इस्तेमाल करना। वजह चाहे जो भी हो लेकिन मोबाइल फ़ोन का फटना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें हैं, जिनके फॉलो करने से आप अपने स्मार्टफ़ोन को फटने से बचा सकते हैं। आइए डिटेल में बात करते हैं इन टिप्स के बारें में –

 

लोकल चार्जर का इस्तेमाल करना

आजकल कई प्रीमियम फ़ोन के साथ कंपनी चार्जर नहीं देती, जिसके चलते लोग लोकल चार्जर ख़रीद लेते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं। यह दिखने में तो आम बात है लेकिन ऐसा करना आपके और आपके फ़ोन के लिए काफी ख़तरनाक साबित हो सकता है। कई बार थर्ड पार्टी चार्जर से वोल्टेज की दिक्कत की वजह से आपके फ़ोन को नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए अपने फ़ोन को डैमेज होने से रोकने के लिए आपको हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही यूज़ करना चाहिए।

Manufacturing Defect

स्मार्टफ़ोन में आग लगने या फटने का कारण मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट भी हो सकता है। आजकल स्मार्टफ़ोन में काफी पावरफुल बैटरी लगती है जिन्हें अगर ठीक से टेस्ट ना किया जाए तो खराबी के चलते यह फ़ोन का उसे करते हुए फट सकती है। ऐसा ज़्यादातर तब होता है जब बैटरी में लगे सेल का टेम्परेचर बढ़ जाता है,जिससे थर्मल बाहर निकलता है और आग या ब्लास्ट हो जाता है।

 

धूप में ज्यादा इस्तेमाल करना

ज़्यादा गर्मी या गर्मी के मौसम में ज़्यादा देर तक डायरेक्ट धूप में होने से भी फ़ोन की बैटरी ख़राब हो सकती है। जिसके चलते सेल्स अनस्टेबल हो जाते हैं और एक्जोथिर्मिक रिएक्शन हो जाता है, जिससे फ़ोन में ब्लास्ट हो जाता है।


यूजर्स की बड़ी गलती

कई बार फ़ोन में आग लगने या फटने का कारण फ़ोन को गलत तरीके से इस्तेमाल करने भी होता है। यूजर फ़ोन को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं जैसे कि फ़ोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगाना आदि से भी फ़ोन की ओवर हीट होता है जिससे फ़ोन की बैटरी फटने की घटना हो सकती है। वैसे काफी ऐसे स्मार्टफोन आजकल आने लगे हैं जो फुल चार्ज होने के बाद कट ऑफ हो जाते हैं जिसकी वजह से फोन की बैटरी को नुकसान नहीं होता, लेकिन पुराने फोन्स में यह सुविधा नहीं है।


रफ यूज करना भी नुकसानदायक

जो लोग अपने स्मार्टफोन को रफ यूज करते हैं उनके फोन की न सिर्फ बाहरी बॉडी बल्कि बैटरी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। डेमेज बैटरी के मेकेनिकल या केमिकल केंपोनेंट्स को हैंपर कर सकता है। असंतुलन से शॉर्ट-सर्किट, ओवरहीटिंग और अन्य कारण हो सकते हैं जिससे स्मार्टफोन में विस्फोट हो सकता है या आग लग सकती है।

 


फोन गिरने से आई खराबी को नज़रअंदाज न करें

कई बार फोन हाथ से स्लिप हो गिर जाता है या किसी और कारण से भी ऐसा होता है अब ऐसे जब भी कोई फोन गिरता है तो अंदर के पार्ट्स को नुकसान हिल जाते हैं या ढीले हो जाते हैं जिनकी वजह से फोन में आग लगने का खतरा बढ़ सकता ह ..

 

Hindi News / Gadgets / गर्मियों में स्मार्टफोन से रहें सावधान! इन गलतियों से बढ़ जाता है ब्लॉस्ट होने का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.