यह भी पढ़ें
किसी जमाने में हर घर की पसंद हुआ करता था ये मोबाइल, अब बंद हो रही कंपनी
आपको बता दें 5G नेटवर्क की टेस्टिंग के लिए Netgear कंपनी के द्वारा बनाया गए मोबाइल राउटर का इस्तेमाल किया गया है। इस टेस्टिंग में बेहतरीन परफोर्मेंस देखने को मिली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इंटरनेट के जरिए होने वाले काम को अब कम से कम समय में पूरा किया जा सकता है। इससे पहले अमरीका की टेलीकॉम कंपनी Verizon ने भी 5G नेटवर्क कि इंडोर टेस्टिंग कि थी जिस दौरान सिग्नल काफी तेजी से डाउन हो गया था। यह भी पढ़ें