Drone Camera जब भी सेना के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मिशन को तैयार किया जाता है, तो इसमें ड्रोन कैमरे का बहुत बड़ा रोल होता है। ड्रोन एक ऐसा डिवाइस है जिसे दूर बैठकर रिमोट या कंप्यूटर से कंट्रोल किया जा सकता है। इस डिवाइस की मदद से सेना दुश्मन के इलाके से दूर हो कर भी उन पर कड़ी नज़र बनाए रख सकती है। आपको बता दें साल 2016 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, उस दौरान भी ड्रोन कैमरे की मदद ली गई थी।
night vision Device सर्जिकल स्ट्राइक जैसे किसी हमले को अंजाम देने के लिए सेना रात के समय को इसलिए चुनती है क्योंकि दुश्मन के अलावा कोई निर्दोष इसकी चपेट में न आ सकें।लेकिन रात के समय में विजिबिलिटी कम होने की वजह से सेना नाइट विजन ग्लास का इस्तेमाल करती है। यह एक ऐसा यंत्र होता है जिसके उपयोग से रात में भी बड़ी आसानी से देखा जा सकता है। इस डिवाइस में “इमेज इन्हैसमेंट” तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे वस्तु से आने वाले थोड़ी बहुत प्रकाश की किरणों को, जिसे हमारी आँखे देख नही सकती है, एकत्र करके बढ़ाते हैं। जिससे हमे वस्तु दिखाई देने लगती है।