इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस
देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। जिन 13 शहरों में सबसे पहले यह सर्विस मिलेगी उनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, जामनगर, लखनऊ, पुणे जैसे शहर शामिल है।इसके दो साल बाद पूरे देश में 5G सेवा का तेजी से विस्तार किया जाएगा। खास बात यह है कि अब दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों को 5G सर्विस मिलेगी और इसके लिए GMR ग्रुप (दिल्ली एयरपोर्ट को मैनेज करता है) ने कहा कि जिन के पास 5G मोबाइल और इनेबल्ड सिम कार्ड है वो इस सुपरफास्ट इंटरनेट का लाभ जल्द ही उठा पायेंगे। टेलीकॉम कंपनियों (TSP) की मदद से देश के ज़्यादातर एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्री WiFi की सेवा मिलती है।
20 गुना ज्यादा फ़ास्ट होगी इंटरनेट स्पीड
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के मुताबिक 5G सर्विस से यात्रियों को पहले के मुक़ाबले अब 20 गुना ज़्यादा इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी, इतनी स्पीड से यात्रियों के काम चुटकियों में होंगे। वेटिंग एरिया में ज्यादातर लोगो ऐसे होते हैं जो लैपटॉप पर काम करते हैं, ऐसे में है स्पीड नेट काफी फायदेमंद होगा।