पैन कैर्ड से आधार को लिंक करने की डेडलाइन को सरकार की तरफ से बढ़ाने का फैसला तब लिया गया जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने अपने एक ब्यान में कहा कि 31 मार्च तक जो भी पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक नहीं होंगे, उन्हें वैध नहीं माना जाएगा। अब यह सुविधा सरकार ने उन नागरिकों को दी है, जो अभी तक अपने आधार को पैन कैर्ड से लिंक नहीं करा पाए हैं।
ऐसे करें आधार को पैन कार्ड से लिंक आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट
https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाना होगा और वहां लॉगइन करना होगा। अगर यहां आपका अकाउंट नहीं बना तो रजिस्ट्रेशन कीजिए। इसके बाद लॉगिंन करते ही एक पेज ओपेन होगा, जिसके ऊपर दिए ब्लू स्ट्रिप में प्रोफाइल सेटिंग को क्लिक करें। यहां प्रोफाइल सेटिंग में आपको आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे सेलेक्ट करें और अपना आधार नंबर व कैप्चा कोड भरें। इसके बाद नीचे दिए लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका पैन नंबर आधार नंबर से जुड़ जाएगा। बता दें कि यह तरीका तब ही काम करेगा जब पैन कार्ड और आधार कार्ड के ब्योरे पूरी तरह से मेल खाते हैं।