वैज्ञानिकों की माने तो इस चटाई को बनाने में गोल और चौकोर आकार के पार्टिकल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी वजह से इसे फ्लुइड भरे माइक्रो चेंबर के अंदर खुद मूव कर सकते हैं। इस चटाई को लेकर शोध कर रहे वैज्ञानिक का कहना है कि रसायन की मदद से एक बेजान चीज को चलने-फिरने लायक बनाना इतना आसान नहीं है। आपको बता दें इस शीट को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। यह शीट एक खास तरह के तरल पदार्थ ( फ्लुइड) के संपर्क में आकर खुद ब खुद चलने लगता है।
रिपोर्ट के अनुसार यह शीट केमिकल रिएक्शन की मदद से तरल पदार्थ को गति देता है जिसकी मदद से यह चलने और मुड़ने से लेकर आकार भी बदलती है। वैज्ञानिक ने बताया है कि इस शीट से किसी सामान को उठाने, लाइट वजन के चीजों को उठाने और जमीन साफ करने जैसा काम कर सकती है। इसके अलावा इस डिवाइस को अगर फूलों का आकार दिया जाए तो यह अपने आप कली से लेकर खिलने भी सकती है। इस शीट में अलग-अलग जगहों पर कैटालिस्ट लगाए गए हैं जो इसमें मौजूद तरल पदार्थ को कंट्रोल करते हैं।