गैजेट

Budget 2020: सरकार क्या टेलीकॉम सेक्टर को देगी राहत, स्पेक्ट्रम चार्जेज और लाइसेंस शुल्क में कमी की मांग

Budget 2020 से दूरसंचार कंपनियां की आस
स्पेक्ट्रम चार्जेज और लाइसेंस शुल्क में कमी की मांग
कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी कर सकती है सरकार

Feb 01, 2020 / 10:44 am

Pratima Tripathi

Telecom Sector Expectations From Budget 2020

नई दिल्लीः आज देश का बजट पेश किया जा रहा है। budget 2020 को लेकर दूरसंचार कंपनियां आस लगाए बैठी हैं ( Telecom Sector Expectations ) कि आगामी बजट में उनके लिए सरकार क्या सौगात लेकर आ रही है। सबसे पहले अगर बात करें 5G नेटवर्क की तो सरकार ने देश में 5जी तकनीक पर काम शुरू करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 बजट में अत्याधुनिक तकनीक के नेटवर्क से संबंधित साजोसामान के आयात पर सीमा शुल्क में छूट दे सकती है। वहीं वित्त मंत्रालय कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी करती है तो इसका सीधा असर मोबाइल फोन चार्जर्स, इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर देखने को मिल सकता है।

टेलीकॉम उपकरणों की बिक्री को डीम्ड निर्यात का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है। बता दें कि ये मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों ( Telecom industry ) की मांग है कि स्पेक्ट्रम लाइसेंस शुल्क ( Spectrum License Fees ) में कमी की जरूरत है, जो लाइसेंस फीस अभी 8 फीसदी है उसे घटाकर 3 फीसदी कर दिया जाए। साथ ही स्पेक्ट्रम यूसेज चार्जेज (एसयूसी) में कमी की मांग की जा रही है। कंपनियों को उम्मीद है कि इसे घटाकर 1-2 फीसदी कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि आने वाले 5जी स्पेक्ट्रम की बोली में मौजूदा टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा स्पेक्ट्रम खरीद सकें।

हर साल की तरह टेलीकॉम सेक्टर इस साल भी सरकार से उम्मीद कर रहा है कि उसे कॉल दरों के मोर्चें पर कुछ राहत दी जाए। बता दें कि टेलीकॉम इंडस्ट्री इस समय करीब 8 लाख करोड़ रुपये के भारी कर्ज में डूबी हुई है। साथ ही उस पर 1.47 लाख रुपये की देनदारी भी है। ऐसे में सरकार से टेलीकॉम सेक्टर उम्मीद कर रहा है कि वो कुछ ऐसे ऐलान करें, जिससे इस देनदारी से कंपनियों को राहत मिल सके। बता दें कि AGR भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट में टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज हो जाने के बाद इन कंपनियों को संकट से बाहर निकालने के लिए सरकार की मदद जरूरी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gadgets / Budget 2020: सरकार क्या टेलीकॉम सेक्टर को देगी राहत, स्पेक्ट्रम चार्जेज और लाइसेंस शुल्क में कमी की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.