वायरलेस नेकबैंड
इस टीचर्स डे पर आप अपने टीचर्स को स्कलकैंडी ( Skullcandy ) जिब प्लस वायरलेस ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाला नेकबैंड है जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक इसकी बैटरी चलती है। इसमें रिमूवेबल स्टेबिलिटी जेल्स दिए गए हैं। इसमें आपको माइक्रोफोन मिलता है जिससे आप कॉल रिसीव कर सकते इसमें ट्रैक और वॉल्यूम बटन भी मिलता है। इस वायरलेस ब्लूटूथ डिवाइस के साथ आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
टाइल मेट
आप अपने टीचर्स को टाइल मेट गिफ्ट कर सकते हैं। ये टाइलमेट किसी कीचेन की तरह होता है जो आपकी जरूरी चीज़ों को खोने से बचाता है। ये टाइलमेट असल में एक ब्लूटूथ ट्रैकर होता है जिसे आप अपनी जरूरी चीज़ों जैसे मोबाइल, कीज, या फिर पर्स में रख सकते हैं और अगर आप इन चीज़ों को कहीं रखकर भूल जाते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन से इन्हें ट्रैक कर कर सकते हैं। आपको बता दें कि Tile Mate की कीमत 2,499 रुपये है।
फिटनेस बैंड
इस टीचर्स डे के मौके पर आप अपने फेवरेट टीचर को फिटनेस ट्रैकर गिफ्ट कर सकते हैं। IP67 वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग और OLED पैनल वाले इस डिवाइस की बैटरी करीब 20 दिन तक चलती है और यह ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट हो जाता है।
वीआर ग्लास
वर्चुअल रियलिटी वाले प्रोडक्ट्स ट्रेंड में हैं और इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है, हर उम्र के लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं, तो आप अपने टीचर्स को वीआर ग्लास गिफ्ट कर सकते हैं। ये वीआर ग्लास 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में ये आपको महंगे भी नहीं पड़ेंगे।
ब्लूटूथ स्पीकर
JBL के ब्लूटूथ स्पीकर में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट दिया गया है और सीरी बटन भी मिलता है। सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक म्यूजिक सुनाने वाला यह स्पीकर हाई-क्वालिटी साउंड ऑफर करता है, जो किसी म्यूजिक लवर दोस्त के लिए बेहतरीन गिफ्ट होगा। इस स्पीकर को कई कलर ऑप्शंस में ऐमजॉन, स्नैपडील या फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसका डिजाइन तो बेहतरीन है ही, इसे यूजर्स के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके साथ एक ऐप भी लिंक हो जाता है, जो 360 डिग्री व्यू में मदद करता है।