यह भी पढ़ें
WhatsApp के ये 3 छिपे हुए फीचर मज़ेदार बना देंगे आपके चैटिंग का एक्सपीरियंस, आज ही जान लें
TataSky ऑफर टाटा स्काई ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 बंगला चैनलों का प्रसारण मुफ्त में दिखाएगा। इन चैनल्स को 23 मार्च से लेकर 19 मार्च तक मुफ्त में देखा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने Family Sports HD पैक भी लॉन्च किया है। इस पैक में कुल 96 चैनल हैं और इसकी कीमत प्रतिमाह 646 रुपये है। वहीं, इस पैक के SD चैनल वाले प्लान के लिए 456 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे। यह भी पढ़ें