SWOTT AirLIT005 एक बार चार्ज होने पर 5.5 घन्टे तक की बैटरी लाईफ देते हैं, चार्जिंग/ कैरी केस 4 गुना अधिक रीचार्ज के साथ कुल 12 घंटे तक का प्लेबैक टाईम देता है। USB Type-C के साथ AirLIT005 बड्स तेज़ी से चार्ज हो जाते है।ये बड्स IPX4 सर्टिफाईड स्वेट एवं स्प्लैश रेज़िस्टेन्ट हैं, तो आप किसी भी मौसम में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे वर्कआउट कर रहे हों, हल्की बारिश में रनिंग करना चाहते हों या रोज़मर्रा में ट्रैवल कर रहे हों, निश्चिंत होकर इनका इस्तेमाल कीजिए।
ईयरबड्स मुलायम एवं त्वचा के अनुकूल सिलिकॉन टिप के साथ आते हैं, जो न सिर्फ कानों को सुरक्षित रखते हैं बल्कि स्नग फिट के साथ बेहतर साउण्ड आइसोलेशन भी देते हैं। AirLIT005 ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिससे आप सिर्फ एक टच के द्वारा ट्रैक चेंज कर सकते हैं, वॉल्युम एडजस्टकर सकते हैं, कॉल्स सुन सकते हैं या अपने स्मार्ट के वॉइस असिस्टेन्ट से बात कर सकते हैं। SWOTT AirLIT005 ईयरबड्स लम्बी रेंज में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ शानदार कवरेज देते हैं, देखना होगा ग्राहकों को ये TWS कितने पसंद आते हैं, जल्द ही इनका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आयेंगे। वैसे आपको ये TWS कैसे लगे हमें जरूर बताएं।