Google Pixel 4 को बिना छुए हाथ के इशारे से किया जा सकेगा ऑपरेट, मल्टीपल रियर कैमरे वाला होगा ये स्मार्टफोन
Sound One X6 एचडी क्वालिटी साउंड प्रोड्यूस करता है। इस ईयरबड के जरिए यूजर्स बड़े आराम से घंटो भर संगीत सुनने का लुत्फ उठा सकते हैं। इसका इस्तेमाल जिम में एक्सर्साइज और रनिंग के दौरान भी किया जा सकता है। दोनों ही ईयरबड में 65-65 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं यह 200 एमएएच की चार्जिंग केस के साथ आता है, जो फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेता है और 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।
Netflix ने भारत में लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता गो मोबाइल प्लान, जानें कीमत
इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ ट्रांसमिशन डिस्टेंस 10 मीटर का है। मतलब की यूजर्स 10 मीटर की दूरी तक डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। प्रीमियम डिजाइन वाले इस ईयरबड में वॉयस असिस्टेंट के लिए built MIC एक्सिस दी गई है।