लंबी वैलिडिटी के साथ BSNL ने नया प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, रोजाना मिलेगा 1.5GB डाटा
इस इयरफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। इसे लगभग किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, आईफोन, आईपैड, आइपोड, टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे डिवाइस शामिल हैं। इसके साथ ही आप इसकी मदद से कॉलिंग के दौरान बातचीत भी कर सकते हैं। यह माइक्रोफोन एक बटन के साथ आता है जिसके जरिए यूजर्स म्यूजिक को प्ले और बंद कर सकते हैं।
अब अमरीकी विदेश मंत्री और भारत सरकार के फैसले पर निर्भर होगा Huawei का भविष्य
कंपनी की माने तो इसमें बढ़िया बेस दिया गया है। इयरफोन में 10mm डायनेमिक ड्राइवर और इसकी रेटिंग 16 Ohms है, जिसमें 20Hz-20,000Hz की प्रतिक्रिया होती है। इसका वजन 32 ग्राम है। इस इयरफोन की कीमत 499 रुपये है ऐसे में यह मार्केट में पहले से मौजूद Realme बड्स, MI बेसिक और Anti Audio Wave 702 जैसे इयरफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है, जिनकी कीमत 500 रुपये के करीब है।