कैमरा ऑफर कंपनी के इस सेल के दौरान
go pro hero 6 black कैमरे पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कैमरे की वास्तविक कीमत 45,000 रुपये है जिसे छूट के बाद 33,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस गो प्रो कैमरे के फीचर की बात करें तो यह 4K वीडियो को 60fps पर कैप्चर करता है। साथ ही यह गो प्रो का एक फ्लैगशिप कैमरा है जो वाटर प्रूफ है।
इसके अलावा SJCAM SJ4000 एक्सन कैमरा की कीमत 7,500 रुपये है जिसे आप सेल के दौरान 5,335 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कैमरे पर 2,165 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वाई-फाई सपोर्ट करने वाले इस कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, जिससे आप फुल एचडी वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।
80% तक की छूट स्नैपडील के इस सेल के दौरान कई फीचर फोन पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही होम डेकोर और फिटनेस प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा अगर ग्राहक खरीदारी के लिए Indusland बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 20% का इंस्टेंट कैशबैक और SBI व HDFC बैंक के डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है।