इस रडार सेसंर की मदद से यूजर्स डिवाइस के स्पीकर के पास चुटकी बजा कर ऑन और ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा स्पीकर को ऑपरेट भी किया जा सकता है। रिपोर्ट की माने तो गूगल सोली सेंसर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से यूजर अपने हाथ के इशारे से डिवाइस ऑपरेट कर सकेगा। इसके अलावा यूजर वर्चुअल बटन को अपनी उंगली से दबाकर स्मार्टफोन से कॉल भी कर सकेंगे। मतलब इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर स्मार्ट वॉच, कम्प्यूटर और स्मार्टफोन को बिना टच किए ही चला सकते हैं।
गूगल की माने तो यह रेडार सिग्नल फैबरिक्स के अंदर भी जा सकता है जिसकी मदद से आप अपना हाथ जेब में रख कर भी डिवाइस को चला सकते हैं। हालांकि, यह कंट्रोल वर्चुअल होगा लेकिन इसे ऑपरेट करते वक्त फिजिकल की तरह ही लगेगा। आपको बता दें गूगल इसका शुरुआती प्रोटोटाइप लाई थी, लेकिन सफलता ना मिलने कि वजह से इसे बंद कर दिया गया था। तब गूगल को अपरुवल भी नहीं मिला था। अब मंजूरी मिलने के बाद कंपनी इस तकनीक को जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने में लगी हुई है।