लैब टेस्ट डाटा के अनुसार Vivo सुपर फ्लैश चार्ज 120W केवल पांच मिनट में 4000 एमएएच बैटरी को 50% तक चार्ज कर सकता है। वहीं इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 13 मिनट का समय लगता है। इसकी जानकारी कंपनी ने दी है। इस नई 120W चार्ज पंप चार्ज के साथ डिवाइस में कस्टमाइजेबल टाइप-सी डेटा केबल और ट्रैवल चार्ज के साथ चार्ज पंप टेक्नोलॉजी मिलेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि इस टेक्नोलॉजी को कब तक कमर्शियल तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें इसी साल शाओमी ( Xiaomi ) ने भी अपने 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ऐलान किया था। इस चार्जर को लेकर कंपनी का कहना था कि यह केवल 17 मिनट में 4000 एमएएच की बैटरी को फुल चार्ज कर देगा। लेकिन इससे पहले ही वीवो ने 120W की टेक्नोलॉजी को पेश कर दिया है, जो शाओमी के आने वाले चार्जर से काफी फास्ट है।
इस इवेंट के दौरान वीवो अपने पहले 5G स्मार्टफोन को भी कमर्शियल तौर पर लॉन्च करने जा रहा है, जिसे 2019 की आखिरी तिमाही तक मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ, कंपनी ने 5G क्लाउड गेम, 5G स्क्रीन मिररिंग, और 5G EasyShare को भी प्रदर्शित कर सकती है। कंपनी के 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी अभी नहीं दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी लॉन्चिंग के बाद ही फोन के फीचर्स से पर्दा उठेगा।