गैजेट

प्रीमियम डिजाइन के साथ Samsung ने पेश किये 2 नए स्मार्टफोन! जानिए कीमत

Samsung: अगर आप एक नया मिड रेंज फोन खरीदने की सपच रहे हैं तो सैमसंग ने नए Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को पेश किया है जोकि कई नए फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आये हैं.

Mar 16, 2023 / 10:49 am

Bani Kalra

Samsung


Samsung: स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए फोन Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को पेश किया है। भारत में ये दोनों फोन 16 मार्च को दस्तक देंगे। खास बात यह है कि ये दोनों फोन्स Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। शानदार कैमरे के अलावा इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया है। 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इन दोनों फोन्स में 5000mAh की बैटरी लगी हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में आये हैं। यानी आपका बजट 50 हजार से कम है और आप सैमसंग के फोन खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो यहां हम आपको इन दोनों डिवाइसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।





Samsung Galaxy A34 5G के फीचर्स:

इस फोन में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का ही है। फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48MP का प्राइम कैमरा और साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।



Samsung Galaxy A54 5G के फीचर्स:

इस फोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का ही है। फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइम कैमरा और साथ में 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।


 


कीमत और उपलब्धता:

Samsung Galaxy A54 5G की कीमत £449 (लगभग 45,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन की कीमत £349 (लगभग 35,000 रुपये) से शुरू होती है। भारत ये दोनों फोन्स आज यानी (16 मार्च) से ये दोनों फोन्स भारत में उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: सावधान! आपकी इन गलतियों से Inverter हो सकता है ब्लास्ट, इन बातों का तुरंत रखें ध्यान

Hindi News / Gadgets / प्रीमियम डिजाइन के साथ Samsung ने पेश किये 2 नए स्मार्टफोन! जानिए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.