यह भी पढ़ें—Big Billion Days Sale में सस्ता मिल रहा है 5 कैमरे वाला Motorola One Fusion+ सैमसंग ने शेयर की चार्जर की फोटो
सैमसंग ने Apple के एक्सेसरीज न देने के फैसले के बाद Samsung ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इसमें गैलेक्सी के चार्जर की फोटो पोस्ट की। इस फोटो के साथ लिखा कि आपके गैलेक्सी के साथ आता है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘आपका गैलेक्सी आपको वह देता है जिसे आप खोज रहे हैं। एक बेसिक चार्जर से लेकर, बेस्ट कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस, मैमोरी और स्मार्टफोन में 120Hz स्क्रीन तक।’
सैमसंग ने Apple के एक्सेसरीज न देने के फैसले के बाद Samsung ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इसमें गैलेक्सी के चार्जर की फोटो पोस्ट की। इस फोटो के साथ लिखा कि आपके गैलेक्सी के साथ आता है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘आपका गैलेक्सी आपको वह देता है जिसे आप खोज रहे हैं। एक बेसिक चार्जर से लेकर, बेस्ट कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस, मैमोरी और स्मार्टफोन में 120Hz स्क्रीन तक।’
Apple ने iPhone के रिटेल बॉक्स से चार्जर हटाने के पीछे तर्क देते हुए कहा कि वर्ष 2030 तक कंपनी के कार्बनफुट प्रिंट शून्य करना चाहते हैं। साथ ही उनका कहना है कि बहुत सारे यूजर्स के पास चार्जर पहले से होता है। ऐसे में जब फोन के साथ नया चार्जर आता है तो पुराना चार्जर ई-कचरा में बदल जाता है। हालांकि आईफोन के रिटेल बॉक्स में लाइटनिंग पोर्ट से यूएसबी टाइप सी वाली केबल आएगी।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ वेबसाइट से हटाए iPhone 11 Pro और Pro Max
iPhone 12 की लॉन्चिंग के साथ ही Apple India की वेबसाइट से iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को हटा दिया गया है। दरअसल, Apple ने iPhone 12 सीरीज लॉन्च करनेे के बाद भारत में iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भारत में Discontinue कर दिया है। हालांकि वेबसाइट से हटाए जाने के बाद भी यूजर्स iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकेंगे।
iPhone 12 की लॉन्चिंग के साथ ही Apple India की वेबसाइट से iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को हटा दिया गया है। दरअसल, Apple ने iPhone 12 सीरीज लॉन्च करनेे के बाद भारत में iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भारत में Discontinue कर दिया है। हालांकि वेबसाइट से हटाए जाने के बाद भी यूजर्स iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकेंगे।