गैजेट

50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ नया Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिये फीचर्स

 
फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Samsung ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy A04s को लॉन्च कर दिया है, इस नए फोन को कंपनी ने अपनी Galaxy A सीरिज के यह उतारा है।

Oct 03, 2022 / 01:41 pm

Bani Kalra

Samsung Galaxy A04s


फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Samsung ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy A04s को लॉन्च कर दिया है, इस नए फोन को कंपनी ने अपनी Galaxy A सीरिज के यह उतारा है। इस फोन में कंपनी ने कुछ अच्छे फीचर्स को शामिल किया है जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आप इन दिनों एक नया फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह रिपोर्ट्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि यहां हम आपको नए Galaxy A04s स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


Samsung Galaxy A04s के फीचर्स

नए Samsung Galaxy A04s में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। microSD card की मदद से इस फोन की स्टोरेज को आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Octa-core Exynos 850 processor दिया है, सेफ्टी के लिए यह फोन में

Samsung Knox और साइड में लगे fingerprint scanner से लैस है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि 15W फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है । फुल चार्ज पर यह फोन 2 दिन का बैकअप देगी। बेहतर साउंड के लिए यह फोन Dolby Atmos को सपोर्ट करता है।


कैमरा सेटअप

फोटो और विडियो के लिए इस फोन में के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्रमुख कैमरा 50MP का है इसके अलावा फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया है। कंपनी का दावा है फोन में लगे कैमरे से काफी शानदार फोटो और वीडियो शूट किये जा सकते हैं।


कीमत औरऑफर्स

Samsung के नए Galaxy A04s को एक ही वेरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13499 रुपये रखी है, इसे फोन को आप Black, Copper और Green कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। यह फोन बिक्री के लिए सबसे रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल और Samsung.com पर उपलब्ध होगा। ऑफर्स की बात करें तो SBI Bank Credit Card से इस फोन को खरीदने पर आपको 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ नया Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिये फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.