Samsung ने अपने Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में नई Galaxy S23 सीरीज में 3 स्मार्टफोन पेश किए हैं। इस सीरीज में Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra देखने को मिलते हैं जोकि इस बार काफी एडवांस्ड हुए हैं। डिजाइन के मामले भी कंपनी ने इन्हें पहले से बेहतर करने की कोशिश की है लेकिन डिजाइन में आपको बहुत ज्याद बदलाव तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन जो भी बदलाव हुए हैं वो आपको पसंद जरूर आ सकते हैं। इतना ही नहीं फीचर्स से लेकर कैमरा सेक्शन में भी अब आपको काफी कुछ नयापन देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं नई Galaxy S23 सीरीज के बारे में…
Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स
यह सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 45W वायर्ड और 15W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। Galaxy S23 Ultra में Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह फोन 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB स्टोरेज में उपलब्ध है।
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का सुपर क्वाड पिक्सल वाइड एंगल कैमरा मिलता है। इसके साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 10MP का एक डुअल पिक्सल टेलीफोटो कैमरा है, जो 10X जूम को सपोर्ट करता है। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड डुअल पिक्सल कैमरा भी दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का डुअल पिक्सल कैमरा मिलेगा।इस फोन का डिजाइन अब काफी इम्प्रेस करता है। Samsung Galaxy S23 Ultra की शुरुआती कीमत 1199.99 डॉलर यानी लगभग 1,15,000 रुपये है।
Samsung Galaxy S23 और S23 Plus के फीचर्स
नए Galaxy S23 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डायनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Galaxy S23 Plus में 6.6 इंच का FHD+ डायनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों डिवाइसेज के डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।परफॉरमेंस के लिए इन दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करते हैं। पावर के लिए Galaxy S23 में 3,900mAh की बैटरी और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। जबकि Galaxy S23+ में 4,700mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Samsung ने नई Galaxy Book 3 लैपटॉप सीरीज को किया लॉन्च
फोटो और वीडियो के लिए नए Galaxy S23 और Galaxy S23+ के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें 50MP का डुअल पिक्सल वाइड एंगल मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड डुअल पिक्सल और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 3x जूम को सपोर्ट करता है। इन दोनों फोन के फ्रंट में 12MP का डुअल पिक्सल कैमरा मिलता है। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy S23 की शुरुआती कीमत 799.99 डॉलर यानी 65,368 रुपये है। वहीं, Galaxy S23+ की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर यानी 81,710 रुपये है।