गैजेट

Samsung Galaxy S21 सीरीज की भारत में बिक्री शुरू, मिलेगा 7 हजार रुपए तक कैशबैक और…

कंपनी ने ऐलान किया कि गैलेक्सी एस21 सीरीज और गैलेक्सी बड्स प्रो की भारत में बिक्री शुरू हो गई है।
गैलेक्सी एस21 सीरीज की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को कैशबैक ऑफर्स, अपग्रेड बोनस सहित अन्य लाभ मिलेंगे।

Jan 29, 2021 / 03:32 pm

Mahendra Yadav

Samsung Galaxy S21

सैमसंग (Samsung) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कंपनी के नए फ्लैगशिप Galaxy S21 सीरीज और Galaxy Buds Pro की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। गैलेक्सी एस21 सीरीज और गैलेक्सी बड्स प्रो शुक्रवार से सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स सहित कुछ विशेष ऑनलाइन पोर्टल्स और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी एस21 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत 81,999 रुपये और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5जी की कीमत 1,05,999 रुपये रखी गई है, जबकि गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत भारत में 15,990 रुपये है।
कैशबैक और अपग्रेड बोनस जैसे ऑफर्स
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी एस21 सीरीज की खरीददारी करने वाले ग्राहक कई बेहतरीन कैशबैक ऑफर्स, अपग्रेड बोनस सहित अन्य लाभों के हकदार होंगे। एचडीएफसी बैंक के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 10,000 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 7,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
यह भी पढ़ें-नए साल में Samsung ने घटाए अपने दो पॉपुलर स्मार्टफोन्स के दाम, जानें नई कीमतों और फीचर्स के बारे में

गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 7,000 रुपये का तक अपग्रेड बोनस
सैमसंग के अपग्रेड प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 7,000 रुपये का तक अपग्रेड बोनस मिलेगा, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 6,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। गैलेक्सी एस20 सीरीज, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, गैलेक्सी एस10 सीरीज और गैलेक्सी नोट 10 सीरीज से अपग्रेड होने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 7,000 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 7,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा।
यह भी पढ़ें-Motorola ने लॉन्च किया 6 कैमरे वाला स्मार्टफोन Edge S, जानिए इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में

गैलेक्सी बड्स प्रो पर भी कैशबैक
गैलेक्सी बड्स प्रो की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत का तुरंत कैशबैक मिलेगा। बता दें कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं। हालांकि 2020 की अंतिम तिमाही में चीनी कंपनी शाओमी ने सैमसंग को टॉप पॉजिषन से खिसकाकर दूसरे नंबर पर कर दिया है।

Hindi News / Gadgets / Samsung Galaxy S21 सीरीज की भारत में बिक्री शुरू, मिलेगा 7 हजार रुपए तक कैशबैक और…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.