Galaxy S Light Luxury फीचर वाटर रेसिस्टेंस वाले इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। ऐंड्रयड 8.0 ओरियो पर रन करने के साथ-साथ इस स्मार्टफोन में सैमसंग पे, वायरलेस चार्जिंग, फेस अनलॉक और आइरिस स्कैनर भी दिया गया है।
Galaxy S Light Luxury स्पेसिफिकेशन व कैमरा हैंडसेट में 5.8 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले है। फोन में काम करता है क्वाड-कोर प्रोसेसर जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरीए 400 जीबी तक बढ़ाना जा सकता है। Samsung Galaxy S Light Luxury में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर व ऑटोफोकस की सुविधा है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फर्टं कैमरा दिया गया है। 150 ग्राम वाले इस हैंडसेट को 3000 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी।
Galaxy S Light Luxury कीमत चीन में इस हैंडसेट की कीमत 3,999 चीनी युआन करीब (42,700 रूपये) रखी गई है। यह दो कलर वेरिएंट ब्लैक और बरगंडी रेड में उपलब्ध होगा।