गैजेट

Samsung Galaxy S Light Luxury चीन में हुआ लॉन्च, जानिए भारत में कब आएगा यह स्मार्टफोन

Samsung ने चीन में Samsung Galaxy S Light Luxury स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को चीनी साइट पर लिस्ट किया गया है।

May 22, 2018 / 05:58 pm

Vineeta Vashisth

दझिण कोरियन कंपनी Samsung ने चीन में Samsung Galaxy S Light Luxury स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वहीं इस हैंडसेट को चीनी साइट पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालने पर यह पता चलता है कि यह डिवाइस Luxury Galaxy S8 स्मार्टफोन का ही वर्ज़न है। अब देखना यह होगा की कंपनी इस हैंडसेट को भारत में कब तक लॉन्च करती है। इससे पहले Nokia X6 को चीन में लॉन्च किया गया था।
Galaxy S Light Luxury फीचर

वाटर रेसिस्टेंस वाले इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। ऐंड्रयड 8.0 ओरियो पर रन करने के साथ-साथ इस स्मार्टफोन में सैमसंग पे, वायरलेस चार्जिंग, फेस अनलॉक और आइरिस स्कैनर भी दिया गया है।
Galaxy S Light Luxury स्पेसिफिकेशन व कैमरा

हैंडसेट में 5.8 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले है। फोन में काम करता है क्वाड-कोर प्रोसेसर जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरीए 400 जीबी तक बढ़ाना जा सकता है। Samsung Galaxy S Light Luxury में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर व ऑटोफोकस की सुविधा है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फर्टं कैमरा दिया गया है। 150 ग्राम वाले इस हैंडसेट को 3000 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी।
Galaxy S Light Luxury कीमत

चीन में इस हैंडसेट की कीमत 3,999 चीनी युआन करीब (42,700 रूपये) रखी गई है। यह दो कलर वेरिएंट ब्लैक और बरगंडी रेड में उपलब्ध होगा।

Hindi News / Gadgets / Samsung Galaxy S Light Luxury चीन में हुआ लॉन्च, जानिए भारत में कब आएगा यह स्मार्टफोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.