इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी और पावरफुल 7000 एमएएच कैपेसिटी वाली बैटरी तो है ही, इसके साथ ही इसमें 25 वॉट का फास्ट चार्जर भी होगा जो Type-C USB पोर्ट के साथ कनेक्ट होकर फोन को जल्दी चार्ज करेगा।
स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम के साथ एक्सिनॉस 9285 प्रोसेसर होगा तथा यह डिवाइस Android के लेटेस्ट वर्जन Android 11 पर रन करेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम62 को 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई और NFC सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन के साथ एक 3.5 मिमी का ऑडियो जैक भी मिलेगा।