संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy F04 की संभावित कीमत 8,000 रुपये से कम हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी और इसकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू हो सकती है। यह फोन 8 GB (4GB फिजिकल रैम + 4GB वर्चुअल रैम) तक की वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन पर्पल और ग्रीन कलर में आएगा।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 899 में पूरे साल चलेगा Jio का ये सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल्स और डाटा का मिलेगा फायदा
नए Samsung Galaxy F04 में 6.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिलेगा। फोन को वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच में पेश किया जाएगा। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलेगा। जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर को जगह मिलेगी। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलेगा । माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें टाइप-सी पोर्ट की सुविधा भी मिलेगी।