गैजेट

Samsung ने दो किफायती स्मार्टफोन भारत में किये लॉन्च, कीमत 9,299 रुपये से शुरू

Samsung ने अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A04 और Galaxy A04e को लॉन्च किया है। ये दोनों ही फ़ोन उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं जिन्हें कम कीमत में अच्छे फ़ोन की तलाश है। ध्यान रहे ये दोनों ही 4G फोन्स है और एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड हैं।

Dec 19, 2022 / 04:00 pm

Bani Kalra

बजट सेगमेंट में Samsung ने अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A04 और Galaxy A04e को लॉन्च किया है। ये दोनों ही फ़ोन उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं जिन्हें कम कीमत में अच्छे फ़ोन की तलाश है। ध्यान रहे ये दोनों ही 4G फोन्स है और एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड हैं। कंपनी ने फोन्स में कैमरे से लेकर डिजाइन और अन्य फीचर्स पर काफी ध्यान दिया है।

नये Galaxy A04 और Galaxy A04e के दम पर कंपनी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को तगड़ी टक्कर भी देगी। इनमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है ताकि सारे दिन का बैकअप मिल सके। तो अगर आप भी इन दोनों फोन्स को खरीदने की सोच रहे हैं यहां हम आपको इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


कीमत और वेरिएंट

Samsung Galaxy A04 (Green, Copper और Black कलर )

Samsung Galaxy A04e (Light Blue और Copper कलर)


Samsung Galaxy A04 के फीचर्स

इस फोन में 6.5 इंच का HD+डिस्प्ले दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया है, जबकि पावर के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 50% डिस्काउंट के साथ खरीदें बड़े कमरे के लिए ये बेस्ट हीटर, सर्दी से मिलेगी तुरंत राहत


Samsung Galaxy A04e के फीचर्स

इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया । पावर के लिए इसमें इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल 13 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में AI पावर मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जिससे फोन में 3 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी।

 

Hindi News / Gadgets / Samsung ने दो किफायती स्मार्टफोन भारत में किये लॉन्च, कीमत 9,299 रुपये से शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.