सैमसंग बैलेंस माउस: एक खास कॉन्सेप्ट
आपको बता दें कि सैमसंग ने इस बैलेंस माउस का वीडियो अपने कोरियाई यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। यह अभी सिर्फ कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया है और मार्किट में उपलब्ध नही है। दरअसल,यह माउस कोरिया में वर्कलाइफ बैलेंस लाने के हिसाब से तैयार किया गया है और कंपनी ने इस माउस के कॉन्सेप्ट को एक ऐड एजेंसी के साथ मिलकर तैयार किया है।
सैमसंग ने अपने इस वीडियो में कहा है कि ज्यादातर वर्किंग प्रोफेशनल तय समय से ज़्यादा वक़्त ऑफिस में गुज़ारते हैं,क्योंकि उन्हें ऑफिस से निकलने से पहले काम खत्म करने का प्रेशर होता है जिससे वो ओवरवर्किंग करना शुरू कर देते हैं। इसी समस्या के चलते सैमसंग ने यह कॉन्सेप्ट माउस तैयार किया है जिससे ओवरवर्किंग की दिक्कत कम हो सके।
यह भी पढ़ें: आ गये देश के सबसे सस्ते 50 इंच और 55 इंच के QLED स्मार्ट टीवी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश
कैसे काम करता है माउस
यह माउस आम मार्किट में मौजूद माउस की तरह ही है,लेकिन कंपनी ने इसमें एक फीचर ऐड किया है जिससे वर्किंग प्रोफेशनल के ज़्यादा काम करने पर रोक लग सकती है। अगर कर्मचारी ओवरटाइम कर रहा है तो इस माउस का फीचर एक्टिवेट हो जाता है। यह माउस आपके हाथ की एक्टिविटी से पता लगा लेता है और मौका मिलते ही अपने व्हील्स की मदद से दूर चला जाता है। अगर कोई फिर भी इस माउस को पकड़ कर काम करने की कोशिश करता है तो इसका मेन पार्ट बाहर आ जाता है और यह काम करना बंद कर देता है।