इतना ही नहीं ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन भी यूज़ कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक सैमसंग के प्रोडक्ट्स जहां भी उपलब्ध हैं, वहां इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है, खास बात यह भी है कि सैमसंग सर्विस सेंटर पर भी आप इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके सैमसंग के किसी भी प्रोडक्ट पर 10% का कैशबैक पा सकते हैं। सैमसंग और एक्सिस बैंक ने बिगबास्केट, मिंत्रा, टाटा 1mg, अर्बन कंपनी और ज़ोमैटो के साथ भी साझेदारी की है। इतना ही नहीं 1% के फ्यूल सरचार्ज की छूट का फायदा भी आपको इस कार्ड से मिलेगा।
Samsung Axis Bank क्रडिट कार्ड के फीचर्स
लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि 10% कैशबैक पाने के लिए कुछ कंडीशन भी हैं, और ओव ये हैं कि एक कार्ड होल्डर अपने कार्ड से एक साल में सिर्फ 10,000 रुपये तक का कैशबैक ले सकता है। इसके साथ ही आपको इसमें महीने की लिमिट भी मिलती है। Samsung Axis Bank क्रडिट कार्ड के दो ऑप्शन लॉन्च किए गए हैं,जिनमें Visa Signature और Visa Infinite शामिल हैं। इस क्रेडिट कार्ड के सिग्नेचर ऑप्शन में यूजर 1 साल में 10,000 रुपये का कैशबैक पा सकेगा,लेकिन वहीं infinite ऑप्शन में कस्टमर को 1 साल में 20,000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा। इन दोनों का कार्ड्स का डिजाइन सिंपल और और ये दिखने में Axis Bank के अन्य कार्ड्स जैसे ही बाजार आते हैं।
बात करें इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स की मंथली लिमिट की बात करें तो Visa Infinite में आपको ज़्यादा यानि 5000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा,लेकिन वहीं Visa Signature में आपको एक महीने की कैशबैक लिमिट 2500 रुपये मिलती है। इन कार्ड्स के फीचर्स Axis Bank के बाकि क्रेडिट कार्ड्स की तरह की आपको मिलेंगे, इसके अलावा ज़्यादा जानकारी बैंक में विजिट कर सकते हैं। ग्राहक
Samsung Axis Bank Credit Card के रजिस्ट्रेशन के लिए samsung.com/in/samsung-card पर विजिट कर सकते हैं। हमारी सलाह यह है कि किसी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से चाहिए ताकि भुगतान करने समय आपको कोई दिक्कत न हो।